करनाल:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी परेशान हो चुका है. किसानों पर भी आर्थिक बोझ बढ़ गया है.
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर चुप नहीं बैठे हैं. वो हर जगह आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से किसान और आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है.
इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने वैट डबल से भी ज्यादा कर दिया है. इससे भी आम लोगों को आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.