करनाल: हरियाणा में मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना सरकारी (Ayushman Bharat Chirayu Yojana Haryana) की बेहतरीन और सहायनीय योजनाओं में से एक है. जिसकी वजह से ना जाने कितने गरीबों को जीवनदान मिला है. ये योजना ना होती तो शायद इतनी जाने नहीं बच पाती. किसी भी हार्ट मरीज को जब हार्ट अटैक आता है तो वो चिरायु कार्ड पर ईलाज करवा सकते हैं. जिला करनाल में गरीब और जरुरतमंद परिवारों के लिए ये योजना वरदान साबित हुई है. दरअसल करनाल के रामपुरा कटाबाग में रहने वाले इंद्रजीत की उम्र 32 साल है जो कि बौरिंग का काम करते हैं.
एक दिन अचानक दिल का दौरा पड़ा तो परिवार के हाथ-पांव फऊल गए. इलाज करवाने तक के पैसे उनके पास नहीं थे. लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिए गये आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा कार्ड (Ayushman Bharat Chirayu Haryana Card) से उन्होंने ईलाज करवाया. जिससे इंद्रजीत की जान बच गई.निजी अस्पताल में मरीज इंद्रजीत का ईलाज हुआ. उन्हें डॉक्टरों ने स्टंट डाले हैं. अब उनकी तबीयत ठीक है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होते हुए मरीज इंद्रजीत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दुआएं दी हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिरायु हरियाणा योजना चलाकर गरीबों के लिए बड़ी सुविधा दी है. पहले जरुरतमंद व्यक्ति ईलाज के आभाव में मर जाता था लेकिन इस सुविधा से हम भी अच्छे अस्पतालों में ईलाज करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री की चिरायु हरियाणा योजना (Ayushman Bharat Chirayu Yojana Haryana) उसके लिए तो संजीवनी से कम नहीं है. ना जाने ऐसे कितने मरीज है जिनके लिए इस तरह के परेशानियां अचानक आती हैं जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार की अच्छी पहल मानी जा रही है. सिविल सर्जन ने सभी जिला वासियों से आह्वान किया कि पात्र परिवार जल्द से जल्द अपना आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड बनवाएं.