करनाल:हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सोमवार को करनाल (Home Minister Anil Vij in Karnal) पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह 9 मई को को अंबाला के दौरे पर आएंगे. जहां वे राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे. हरियाणा के कोरोना के बढ़ते मामलों पर अनिल विज ने कहा कि कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग है. उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के कुछ केस मिले हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, गृह मंत्री ने मीडिया द्वारा पटियाला हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पटियाला में जो घटना घटी, उसमें पंजाब सरकार की भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी सरकार का होना देशहित में नहीं है, जो देश को तोड़ने और आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी झूठी और धोखेबाजों की पार्टी है.