हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कानून के यहां देर है अंधेर नहीं! करनाल में 47 साल बाद शिफ्ट की जा रही सड़क

करनाल में 47 साल बाद पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी गलती को सुधार रहा है. वर्ष 1973 में घरौंडा-गगसीना रोड के कुछ हिस्से का गलत निर्माण हुआ था. पांच दशक बीतने के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निर्धारित विभाग ने सड़क बनाने का काम शुरू किया.

road shift in karnal on court order
road shift in karnal on court order

By

Published : Feb 15, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Feb 15, 2020, 10:44 AM IST

करनाल: गांव फुरलक के पास घरौंडा-गगसीना मार्ग का करीब एक किलोमीटर लंबा हिस्सा शिफ्ट किया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक विभाग की गलती के कारण साल 1973 में निर्माण के दौरान सड़क का ये हिस्सा वास्तविक निशानदेही की बजाए खेतों की भूमि पर बना दिया गया था.

47 साल बाद गलती सुधार रहा पीडब्ल्यूडी विभाग

सड़क को शिफ्ट करने के लिए विभागीय अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क के साथ लगते खेतो में पैमाइश करते हुए निर्माण कार्य शुरू करवाया. इस दौरान किसान भूपेंद्र सिंह ने विभाग की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए अपना विरोध जताया.

कानून के यहां देर है अंधेर नहीं, देखें वीडियो

किसान ने लगाए गलत सड़क बनाने के आरोप

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि पचास साल पहले बनी सड़क को जबरदस्ती शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के इशारे पर उनके खेतो में खड़ी गेहूं की फसल को उजाड़ दिया गया. वे इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे.

ये भी पढ़िए:शहीदों के परिवार के लिए BSF की पहल, सूरजकुंड मेले में स्टॉल लगाकर बना रहे आत्मनिर्भर

250 मीटर की कम होगी दूरी

हालांकि मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ दिलबाग मेहरा ने बताया कि करीब 47 वर्ष पहले गलत स्थान पर सड़क बनाई गई थी, जिसे अब कोर्ट के फैसले के बाद सुधारा जा रहा है. सड़क अपनी वास्तविक भूमि पर बनेगी. जिससे इस मार्ग की दूरी भी लगभग 250 मीटर कम होगी.

Last Updated : Feb 15, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details