करनाल:हरियाणा के जिला करनाल में गांव टकराना के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें सड़क निर्माण करने के दौरान सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने के कारण मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया.
मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार करनाल में गांव टकराना में सड़क बनाने का काम चल रहा था. जिसकी देखरेख अरुण सुपरवाइजर के तौर पर कर रहा था. मृतक की पहचान अरुण गांव अमृतपुर के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष है. जानकारी के अनुसार सुपरवाइजर चार-पांच दिन पहले ही सड़क निर्माण कार्य को देखने के लिए साइट पर आया था.
हादसा उस समय हुआ जब सुपरवाइजर अरुण साइट पर काम देख रहा था. उसी दौरान एक मिट्टी से भरा हुआ ट्रक आया और उसको कुचलता हुआ निकल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के परिवार के सदस्य उसके भाई सूरज ने इस हादसे में हत्या की आशंका जताई है. जिसके चलते पुलिस ने मृतक अरुण के भाई सूरज के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दिन ही उसका साइट पर किसी से विवाद हुआ था.