करनाल:पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला करनाल पहुंचे. जहां उन्होंने देर शाम नई अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी. इस दौरान अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
अभय चौटाला ने किया करनाल मंडी का दौरा
सीएम सिटी पहुंचे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने किसानों की समस्याएं सुनी और उनकी आवाज को उठाने का आश्वासन दिया. मीडिया से बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि सीएम मनोहर लाल की नाक के तले धान के सीजन में हजारों का घोटाला हुआ है. सीएम किसान हितैषी होने की बात करते हैं, लेकिन आज तक किसी भी अनाज मंडी में जाकर उन्होंने किसानों की समस्याओं को नहीं सुना.
प्रदेश सरकार पर बरसे अभय
अभय चौटाला ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम एक तरफ विधानसभा में कहते हैं कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा, लेकिन प्रदेश की मंडियों की हालात ऐसी है कि धान की खरीद नहीं हो रही है. सरकार अपने निजी स्वार्थ के लिए काम कर रही है.