करनाल: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में चल रहे लिपिकों के प्रदर्शन को समर्थन किया है. शनिवार को लिपिकों ने लगातार चौथे दिन अपनी मांगों को लेकर धरना दिया और नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने लिपिकों के बीच पहुंचकर कहा कि सरकार को उनकी मांगें माननी चाहिए. आम आदमी पार्टी लिपिकों की सभी मांगों का समर्थन करती है.
ये भी पढ़ें-बेसिक पे 35,400 रुपये करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर लिपिक वर्ग के कर्मचारी
आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार में कार्यरत सभी क्लर्कों की 35400 पे ग्रेड की मांग तर्कपूर्ण व जायज है. उन्होंने सीएम खट्टर से इन मांगों को तुरंत मंजूर करने की मांग की. उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कर्मचारियों का दमन करने में लगी है. अगर जल्द से जल्द मांगें नहीं मांनी गई तो आम आदमी पार्टी क्लर्कों के साथ उनके हकों की लड़ाई लड़ने का काम करेगी. ढांडा ने कहा कि खट्टर सरकार में हर वर्ग सड़क पर है लेकिन सरकार किसी भी वर्ग से बात करने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही क्लर्कों की मांग पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-करनाल में लिपिक कर्मचारियों का प्रदर्शन: सीएम आवास के घेराव की कोशिश, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका