करनाल: आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है. इसके साथ ही सोमवार से शुरू हुआ पंचक काल भी समाप्त हो जाएगा. आज सर्वार्थ सिद्ध योग के साथ कई महत्वपूर्ण योग भी बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुक्रवार के दिन बनने वाले शुभ व अशुभ मुहूर्त के बारे में. राष्ट्रीय तिथि माघ 07 शक संवत 1944, माघ, शुक्ल, षष्ठी, शुक्रवार, विक्रम संवत 2079. सौर माघ मास प्रविष्टे 14, रज्जब-04, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 27 जनवरी सन 2023 ईस्वी. सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु.
आज का पंचांग क्या है?: राहुकाल पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक. षष्ठी तिथि प्रातः 09 बजकर 11 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ. रेवती नक्षत्र सायं 06 बजकर 37 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ. सिद्ध योग अपराह्न 01 बजकर 21 मिनट तक उपरांत साध्य योग का आरंभ. तैतिल करण प्रातः 09 बजकर 11 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ. चंद्रमा सायं 06 बजकर 37 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा.
आज का व्रत त्योहार: पंचक समाप्त सायंकाल 6 बजकर 37 मिनट तक. सूर्योदय का समय 27 जनवरी 2023 : सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर. सूर्यास्त का समय 27 जनवरी 2023 : शाम 5 बजकर 55 मिनट पर.
आज का शुभ मुहूर्त 27 जनवरी 2023: अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक. विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. निशिथ काल मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से 1 बजे तक. गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 53 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक. अमृत काल शाम 4 बजकर 15 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. अमृत सिद्धि योग और रवि योग सुबह 7 बजकर 12 मिनट से शाम 6 बजकर 37 मिनट तक.
आज का अशुभ मुहूर्त 27 जनवरी 2023:राहुकाल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा. सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक गुलिक काल रहेगा. दुर्मुहूर्त काल सुबह 9 बजकर 21 मिनट से 10 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक. पंचक काल सुबह 7 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर 37 मिनट तक.
आज का उपाय:आज का दिन शुक्रवार है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना विशेष फलदायी होता है.ऐसे में आजमाता लक्ष्मी की पूजा करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
तिथि और योग: विक्रम संवत 2079, राक्षस है. शक सम्वत - 1944, शुभकृत है. पूर्णिमांत माघ है और अमांत माघ है. आज शुक्ल पक्ष षष्ठी 26 जनवरी सुबह 10:28 से 27 जनवरी सुबह 09:10 बजे तक है. शुक्ल पक्ष सप्तमी 27 जनवरी सुबह 09:10 बजे से 28 जनवरी सुबह 08:43 बजे तक है. नक्षत्र रेवती 26 जनवरी शाम 06:56 बजे से 27 जनवरी शाम 06:36 बजे तक है. वहीं, अश्विनी 27 जनवरी शाम 06:36 बजे से 28 जनवरी शाम 07:06 बजे तक है.