करनाल:दिन रविवार, 29 January 2023: हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूला, चंद्रबल और ताराबल आदि की गणना की जाती है. आइये जानते हैं आज 29 जनवरी 2023 दिन रविवार का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचाग क्या है?आज का पंचांग- रविवार, 29 जनवरी 2023, माघ, शुक्ल पक्ष, अष्टमी तिथि है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज भरणी नक्षत्र है. हिन्दू पंचांग के अनुसार आज अष्टमी तिथि है. पंचांग के अनुसार आज अष्टमी तिथि है जो 09:08:22 बजे तक है.
आज का नक्षत्र:आज का नक्षत्र भरणी है जो 20:21:52 बजे तक रहेगा. आज का करण बव 09:08:22 बजे तक है. जबकि बालव 21:36:27 बजे तक रहेगा. आज शुक्ल पक्ष है. आज का शुभ योग 11:03:49 बजे तक है.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय:आज के पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय प्रात: 06:48:13 बजे पर होगा. जबकि सूर्यास्त शाम 17:47:53 बजे होगा.
आनन्दादि योग:हिंदू पंचांग के अनुसार आज चन्द्र राशि की राशि मेष है. जबकि आज चंद्रोदय 11:54:00 बजे होगा और चंद्रास्त जनवरी 30 को 01:30:00 बजे होगा.
तिथी और योग:हिंदू महीना व साल, शक संवत 1944 शुभकृत, विक्रम संवत 2079, काली संवत 5123, प्रविष्ट/द्वार 16, मास पूर्णिमांत, हिंदू पंचांग के अनुसार यह माघ महीना है.
दिन की अवधि:हिंदू पंचांग के अनुसार आज के दिन की अवधि 10:58:39 सेकंड की रहेगी.
आज का अशुभ मुहूर्त:हिंदू पंचांग के अनुसार आज दुष्ट मुहूर्त 16:19:55 से 17:03:54 तक रहेगा. इसलिए कोई भी इंसान इस समय के दौरान कोई भी अच्छे काम की शुरुआत ना करें. कुलिक : 16:19:55 से 17:03:54 तक होगा. कंटक: 10:28:06 से 11:12:05 तक रहेगा. राहु काल शाम 4:25:25 से 5:47:53 बजे तक रहेगा. कालवेला/अर्द्धयाम प्रात: 11:56:04 से दोपहर 12:40:02 बजे तक है. यमघण्ट 13:24:01 से 14:07:59 तक है. यमगंड दोपहर 12:18:03 से शाम 5:40:30 तक है. इस दौरान शुभ कार्य करना वर्जित है. इस दौरान शुभ किये गये कार्यों में असफलता की आशंका बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस काल में शुभ कार्य ना करें. गुलिक काल 3:02:58 से 4:25:25 बजे तक है.
आज का शुभ मुहूर्त:आज 29 जनवरी 2023 दिन रविवार का शुभ मुहूर्त अभिजीत प्रात: 11:56:04 से दोपहर 12:40:02 तक है. इस दौरान कोई भी इंसान अच्छे काम शुरू कर सकते हैं. ये मुहूर्त किसी भी शुभ काम के लिये काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है.
आज का उपाय:आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान विष्णु का पूजन, पितरों का श्राद्ध और भिखारियों को दान करने का विशेष फल है. निर्धनों को भोजन, वस्त्र, तिल, कम्बल, गुड़, कपास, घी, लड्डू, फल, अन्न, पादुका आदि का दान करना चाहिए. उगते सूर्य को जल अर्पित करें लाभ होगा
आज का दिशा शूल: हिंदू पंचांग के अनुसार आज की दिशा शूल पश्चिम है. इस दौरान अगर आप यात्रा करते हैं और इसमें शूल आ रहा हो तो वो काम बिगाड़ने का काम करता है. दिशा में शूल के होने से आपकी यात्रा में बाधा आने की पूरी-पूरी आशंका रहती है.
आज का चन्द्रबल और ताराबल:मुहूर्त के सभी विचारणीय विषयों में चंद्र बल जरूरी विषयों में से एक है. अगर अनुकूल स्थितियां उपलब्ध न हों तो सही प्रकार से चुना हुआ लग्न मुहूर्त अशुभ योगों द्वारा उत्पन्न दोषों को दूर करने में सक्षम होता है. अतः किसी भी कार्य के प्रारंभ होने के समय तारा बल देखना उचित है.
ताराबल : अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबल : इन राषियों में चंद्रबल मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ है.