हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पिता के लिए इंजीनियर बेटे ने लगाया ऐसा जुगाड़, पल्सर के इंजन से बना दी 2 सीटर कार - 2 सीटर कार

करनाल के सन्नी मान ने अपने पिता रणवीर सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए कंपनी की नौकरी छोड़कर एक नया आविष्कार किया है. सन्नी ने घर पर ही खुद के एक्सपेरिमेंट्स शुरू कर 2 सीटर कार का निर्माण किया है.

परिवार के साथ सन्नी

By

Published : Jun 12, 2019, 10:35 PM IST

करनालः सन्नी द्वारा बनाई गई ये कार दिखने में भले ही उतनी खास ना हो, लेकिन इसकी खासियत आपको कार खरीदने पर मजबूर कर देगी.

अपने पिता के लिए नौकरी छोड़ बेटे ने बनाई कार, देखें वीडियो

ये है कार की खासियतः

  • आम कारों में 1200 सीसी का इंजन लगा होता है.
  • इस कार में पल्सर बाइक का 180 सीसी का इंजन फिट किया गया है.
  • आम तौर पर नॉर्मल कार की एवरेज 12 से 15 प्रति किलोमीटर होती है.
  • इस कार की एवरेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर है.
  • मतलब आपको कार में बाइक की एवरेज का मजा मिलेगा.
  • इस कार को बनाने में महज 75 हजार रुपये की लागत आई है.

सन्नी बताते हैं कि कार बनाने का मुख्य उद्देश्य पिता के सपनों को पूरा करने के साथ-साथ भारत में भी 2 सीटर कार उपलब्ध करवाना था. सन्नी ने बताया कि भारत में 2 सीटर कारें विदेशी कंपनियों की होती हैं. जो इतनी महंगी हैं कि मिडिल क्लास लोग उन्हें खरीद ही नहीं पाते. जिसे देखते हुए सन्नी ने इस कार का निर्माण किया है.

सन्नी ने बल्ला के एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं के बाद ITI करनाल में मैकेनिकल डिप्लोमा किया है. अपने बेटे सन्नी की इस उपलब्धि पर मां सीमा और स्कूल के अध्यापकों को भी उस पर गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details