करनाल:सीएम सिटी करनाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को जिले में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में जुटा है. सभी मामले जिले के अलग-अलग एरिया से सामने आए हैं.
करनाल सीएमओ योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है. जिससे अब जिले में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. यहां रिकवरी रेट काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि यहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले अधिकतर मरीज एसिम्टोमैटिक हैं यानि अधिकतर मरीज कम लक्षण वाले हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है.