करनाल:उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि शनिवार को कोरोना से पीड़ित 484 मरीज ठीक होकर घर गए, जबकि 199 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 3,51,037 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 3,13,073 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अब तक 37,938 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 34,546 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं. करनाल का पॉजिटिविटी रेट 8.48 प्रतिशत, रिकवरी रेट 91.06 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है.