करनालः इंद्री नगर पालिका हाउस की सामान्य बैठक में 19 एजेंडों को ध्वनि मत से पारित किया गया. इसमें इंद्री के पार्क सहित सार्वजनिक स्थानों पर ओपन एयर जिम, नगरपालिका कॉम्पलेक्स में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी बनाने के फैसले भी शामिल हैं.
करनालः राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज की अध्यक्षता में पालिका की बैठक, 19 बिल पास - कंबोज
इंद्री नगर पालिका हाउस की सामान्य बैठक में 19 एजेंडों को ध्वनि मत से पारित किया गया.
करनाल के इन्द्री नगरपालिका कार्यालय में कस्बा में सुधार और विकास कार्यो से संबंधित हाउस की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें रखे गए सभी 19 एजेंडो को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव कांबोज विशेष तौर पर पहुंचे और बैठक की कार्रवाई में भाग लिया.
इस दौरान कर्णदेव कंबोज ने नगर पालिका द्वारा 28 लाख रूपये की लागत से खरीदी गई फायर ब्रिगेड़ की नई गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे इंद्री शहर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा.