कैथलः बुधवार को सीआइए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुहला चीका के विधायक के भतीजे को नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी को लेकर गुरुवार को गुहला चीका के राजनीतिक दलों के साथ युवाओं ने विधायक और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
BJP विधायक के खिलाफ हल्ला बोल, कुलवंत बाजीगर पर लगाए नशा फैलान के आरोप - कैथल
युवा जागेगा जनता बोलेगी नशे के सरगना विधायक की पोल खुलेगी. कैथल में इसी मुहिम के तहत गुहला चीका में भारी संख्या में युवा ने प्रदर्शन किया.
युवाओं ने हल्का गुहला में नशे का कारोबार बढ़ाने का आरोप कुलवंत बाजीगर पर लगाया है. आपको बता दें कि बुधवार को ही पुलिस टीम ने गुहला विधायक के भतीजे को इस मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
जिसको लेकर गुहला में भारी संख्या में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक कुलवंत बाजीगर की शव यात्रा निकाली. इस दौरान शव यात्रा को चीका के मुख्य मार्गों से निकालते हुए उसे शहीद उधम सिंह चौक पर ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर हल्का में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहा है. जिसको लेकर युवाओं के द्वारा पुरजोर विरोध कर प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज हल्का गुहला का नौजवान युवा नशे के जंजाल में फंसा हुआ है और इसका कारण हल्का गुहला में बढ़ता हुआ नशे का कारोबार.