कैथल:सफाई कर्मचारी सीवरेज के बाहर सफाई कर रहे थे, उसी दौरान एक सफाईकर्मी का पैर फिसलने से वो सीवरेज में गिर गया. वहां से गुजर रहे एक युवक ने जब उसको गिरते हुए देखा तो वो बिना कुछ सोचे समझे उसे बचाने के लिए सीवरेज में कूद गया. सीवरेज में जहरीली गैस थी तो वो दोनों बेहोश हो गए. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया.
कोरोना वॉरियर को बचाने के लिए कूदे युवक की मौत
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हम मौके पर पहुंचे. ये सुनील नाम का व्यक्ति जो राहगीर था और वहां से गुजर रहा था. जिसने सफाई कर्मचारी को सीवरेज में गिरते हुए देखा और उसको बचाने के लिए खुद ही अपनी जान दांव पर लगा दी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.