कैथल: पुलिस की कार्यप्रणाली (Allegations against Pundri police) से नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे कैथल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पूंडरी के वार्ड नंबर 6 की है.मामला सामने आने के बाद आला अधिकारियों ने इसकी निष्पक्ष जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामले की जांच डीएसपी विवेक चौधरी को सौंपी गई है.
पूंडरी निवासी विनोद कुमार ने पुलिसकर्मियों पर रुपए लेने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जहर (young man consumed poison in Pundri) खा लिया.विनोद के भाई नारायण ने बताया कि 10 दिन पूर्व उनकी पड़ोसी से लड़ाई हुई थी. इस मामले में कार्रवाई करने की बात कहकर पूंडरी चौकी प्रभारी शमशेर सिंह ने उनसे लगभग 50 हजार रुपये ले लिए और केस भी दर्ज नहीं किया. कई दिनों पूर्व पुलिस चौकी में पंचायत हुई थी. उसकी पूरी जानकारी भी शमशेर सिंह ने दूसरे पक्ष को दे दी. इस मामले में विनोद ने पुलिस से इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी और जहर खा लिया. इसको लेकर परिजनों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है. वहीं थाना प्रभारी शिव कुमार ने कहा कि यह मामला शनिवार को ही उनकी जानकारी में आया है. पुलिस टीम विनोद के बयान लेने कैथल गई है. विनोद के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि 2 दिन पूर्व हुए लड़ाई झगड़े को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है. पुलिसकर्मियों पर रुपए लेने के आरोपों की जांच डीएसपी विवेक चौधरी को सौंपी गई है.