हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में कोच पर महिला खिलाड़ियों ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, बोली- घर बुलाकर की रेप की कोशिश - कैथल में कोच पर शारीरिक शोषण का आरोप

कैथल में महिला खिलाड़ियों ने अपने कोच पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में कोच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जानें पूरा मामला.

physical abuse of women players in kaithal
physical abuse of women players in kaithal

By

Published : Jul 28, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 12:55 PM IST

कैथल में कोच पर महिला खिलाड़ियों ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप

कैथल में वूशू गेम्स की महिला खिलाड़ियों ने अपने कोच पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला खिलाड़ियों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने कोच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल कोच की गिरफ्तारी नहीं हुई है. कैथल की महिला खिलाड़ी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 मई को उनके कोच दीपक ने उसे अपने घर बुलाया. इसके बाद कोच ने महिला खिलाड़ी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया.

ये भी पढ़ें- महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने नहीं किया विरोध

महिला कोच के मुताबिक कोच ने उससे छेड़छाड़ की. उस समय 2 अन्य खिलाड़ी अचानक कोच के घर आ गई. इस कारण कोच उससे रेप नहीं कर पाया और उसका बचाव हो गया. महिला खिलाड़ी का आरोप है कि इसके बाद उसे कोच ने धमकी दी कि इस बारे में अगर किसी को बताया, तो उसे खेल से बाहर कर दिया जाएगा. जिसके बाद महिला खिलाड़ी ने इस बारे किसी को नहीं बताया. क्योंकि उसे डर था कि कहीं उसका खेल और करियर बर्बाद ना हो जाए.

महिला खिलाड़ी के मुताबिक इसके बाद भी कोच उस पर बुरी नजर रखे रहा. कोच ने उसे खेल में आगे ले जाने का लालच देकर उसके साथ छेड़खानी की और रेप की कोशिश की. कोच के इस व्यवहार की जानकारी खिलड़ियों ने महिला कोच को दी. इसके बाद महिला कोच और महिला खिलाड़ी एसपी अभिषेक जोरवाल से मिलने पहुंची. खिलाड़ियों ने एसपी को पूरी बात बताई और कोच के खिलाफ एक शिकायत भी दी.

ये भी पढ़ें- बृजभूषण ने बिस्तर पर बुलाया और गले लगा लिया, दिल्ली पुलिस बोली- बिना देरी किए मुकदमा चलाए

इस के बाद महिला थाना में कोच के खिलाफ केस दर्ज किया गया. महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गीता देवी ने बताया कि आरोपी कोच दीपक कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही कोच को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं कोच दीपक से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया. कोच ने कहा कि ये सब उनके खिलाफ साजिश रची गई है. अगर वो दोषी मिले तो कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं.

Last Updated : Jul 28, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details