कैथल: करीब 2 महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 10 सीटें जीतने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. वहीं दूसरे दलों की गुटबाजी का फायदा भी बीजेपी लेने में लगी है. इसी के तहत सफाई कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
'हुड्डा छोड़ेंगे कांग्रेस, अपने स्वाभिमान को रखेंगे जिंदा'
उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में एक और बदलाव होने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे, क्योंकि ये उनके स्वाभिमान की बात है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की अपील की थी, लेकिन उनको नहीं हटाया गया. अब वो अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ देंगे.