हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कांग्रेस छोड़ देंगे पूर्व सीएम हुड्डा, दिग्विजय भी छोड़ेंगे दुष्यंत का साथ'

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ महीने का वक्त बचा है, लेकिन प्रदेश की सियासत अभी से गर्माने लगी है. वार-पलटवार का दौर भी तेज हो चला है. इसी के तहत राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व सीएम और दिग्विजय चौटाला को लेकर बड़ी बात कही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 17, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 3:32 PM IST

कैथल: करीब 2 महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में सूबे की सभी 10 सीटें जीतने के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. वहीं दूसरे दलों की गुटबाजी का फायदा भी बीजेपी लेने में लगी है. इसी के तहत सफाई कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है.

'हुड्डा छोड़ेंगे कांग्रेस, अपने स्वाभिमान को रखेंगे जिंदा'
उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में एक और बदलाव होने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे, क्योंकि ये उनके स्वाभिमान की बात है. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को हटाने की अपील की थी, लेकिन उनको नहीं हटाया गया. अब वो अपने स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ देंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'दिग्विजय छोड़ेंगे दुष्यंत का साथ'
साथ ही उन्होंने जेजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले समय में आप देखोगे कि दुष्यंत चौटाला का साथ खुद दिग्विजय चौटाला छोड़ देंगे और दुष्यंत चौटाला आप लोगों को अकेले खड़े हुए दिखाई देंगे.

'दोबारा बनेगी बीजेपी की सरकार'
आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कृष्ण बेदी ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनेगी और ये हम नहीं कह रहे बल्कि हरियाणा की जनता कह रही है.

Last Updated : Jun 17, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details