हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे BJP पार्षद, लोगों ने बनाया बंधक - BJP पार्षद

गुरुवार को बीजेपी पार्षद बाढ़ का मुआयना करने के कैथल गए हुए थे, लेकिन बाढ़ से प्रताड़ित ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया.

लोगों ने बनाया बंधक

By

Published : Jul 18, 2019, 11:49 PM IST

कैथलः घग्गर नदी के तट टूटने से कैथल के गुहला चीका कस्बे में बाढ़ आई हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी पार्षद वहां बाढ़ का मुआयना करने के लिए गए हुए थे, लेकिन बाढ़ से प्रताड़ित ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी बाढ़ के दौरान यहां पर मौजूद नहीं है और ना ही कोई राहत बचाव के लिए टीम यहां पर बुलाई गई है. अधिकारियों की इसी लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने वहां मुआयना करने आए बीजेपी पार्षद को बंधक बना लिया और तब तक नहीं छोड़ा जब तक पीडब्ल्यूडी के एसडीएम वहां ना पहुंच जाए. एसडीएम के पहुंचने के बाद ही उन्होंने नेता को छोड़ा.

ग्रामीणों ने बताया कि ये हालत पिछले कई दिनों से हो रही है और हर बार मॉनसून के समय में ये हालत होती है लेकिन प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details