हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक को गांव से ग्रामीणों ने ऐसे खदेड़ा...वीडियो वायरल

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार नायब सैनी की जनसभा में ग्रामीणों ने बीजेपी से गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर का जमकर विरोध किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By

Published : Apr 27, 2019, 7:16 PM IST

कुलवंत बाजीगर, विधायक

कैथल: चुनाव आते ही नेता लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं कि अगर चुनाव जीत गए, तो ये कर देंगे, वो कर देंगे. लेकिन चुनाव जीतने के बाद ये वादे खोखले साबित हो जाते हैं.

जनता ने मांगा पहले का हिसाब
इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी के नायब सैनी के लिए चुनाव प्रचार करने विधायक कुलवंत बाजीगर गुहलाचीका पहुंचे तो जनता ने उनसे पहले के वादों का हिसाब तो मांगा ही उसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

देखिये लोगों ने कैसे किया विरोध

बाजीगर के खिलाफ मुर्दाबाद के लगे नारे
इतना ही नहीं बीजेपी विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. नेताजी चुनाव प्रचार करने आए थे, वोट मांगने आए थे लेकिन उन्हें बैरंग वापिस लौटना पड़ा.

देखिए कैसे विधायक जी ने दी सफाई

शरारती तत्वों ने किया काम
जब ETV भारत की टीम ने विधायक कुलवंत बाजीगर से बात की और इस वीडियो के बारे में पूछा. तो उन्होंने कहा कि मेरे से सब बहुत प्यार करते हैं और मेरे खिलाफ कोई नारेबाजी नहीं हुई है. कुछ शरारती तत्वों ने शराब के नशे में खुद ही नारे लगाए और खुद ही वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर वहां से भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details