हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत - कैथल में सड़क हादसे में दो की मौत

कैथल बाईपास पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

two youths died in road accident in kaithal
कैथल में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

By

Published : Jan 4, 2020, 5:07 PM IST

कैथल: जिले के बाईपास पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है.

मिहिरभोज चौक पर हुआ हादसा
एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक घर की ओर जा रहे थे. जब वो जिले के ढांड रोड मिहिरभोज चौक पर पहुंचे तो सामने से आ रही एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है.

कैथल में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

मृतक युवकों की पहचान दीपक गांव पबनावा और संजीव गांव चोर कारसा जिला करनाल का है. वहीं घायल युवक का नाम नरेंद्र गांव पबनावा है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक युवक पढ़ाई कर रहा था. वहीं दो युवक प्राइवेट काम करते थे. तीनों ही एक बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. तभी हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें: जींद में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जाँच अधिकारी कुलविंदर सिंह ने कहा कि ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हुई है., ट्रक चालक मौके से ट्रक छोडकर फरार है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details