कैथल: हरियाणा सिविल सर्विस का रिजल्ट आउट होने के बाद शिक्षा विभाग में खुशी की लहर है क्योंकि शिक्षा विभाग से 16 अध्यापक हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक कुल 18 पदों के लिए आवेदन आए थे, जिनमें लगभग साढ़े 4 हजार लोगों ने आवेदन किया था. साढ़े 4 हजार लोगों में से 58 लोग शॉर्ट लिस्टेड होने के बाद और इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद 18 लोग हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए, जिनमें 16 सरकारी स्कूल के अध्यापक हैं.
कैथल के दो अध्यापकों का HCS में चयन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुड्डा के गढ़ पर BJP की नजर, अरविंद शर्मा ने ठोका जीत का दावा
शिक्षा विभाग के 16 टीचरों में से 11 टीचर जेबीटी के हैं. जो हरियाणा सिविल सर्विस के लिए सेलेक्ट हुए हैं बाकी के 4 TGT और एक क्लर्क शामिल है. कैथल में भी दो जेबीटी टीचर्स का सिलेक्शन एचसीएस में हुआ है. इनका नाम जसपाल सिंह और अशोक मुंजालका है.
दोनों का कहना है कि परिवार और दोस्तों के साथ कड़ी मेहनत के दम पर सब हासिल हुआ है. मेहनत और सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है. जसपाल ने बताया कि अब भविष्य में वो गरीब बच्चों के लिए काम करेंगे और सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.