हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में रविवार को कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, दूसरे राज्यों की है ट्रेवल हिस्ट्री - कैथल कोरोना अपडेट

कैथल में रविवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों की दूसरे राज्यों की ट्रेवल हिस्ट्री पाई गई है. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है.

two new corona patients found in kaithal
कैथल में रविवार को कोरोना के 2 नए मामले आए सामने

By

Published : Jun 14, 2020, 9:17 PM IST

कैथल: कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश और प्रदेश में इसके मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा भी दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में रविवार को कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. दोनों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की बताई जा रही है. अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 29 हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि दोनों मरीज दो दिन पहले ही दिल्ली और नोएडा से कैथल पहुंचे थे. जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और इनको होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. रविवार को इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनको आइसोलेट कर दिया है. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ये मरीज पहले से ही आईसोलेशन में हैं. उनकी एक बार बीच में रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी, लेकिन दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें: रविवार दोपहर तक हरियाणा में मिले 220 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 4076

स्वास्थ्य विभाग अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि दोनों मरीज जो दिल्ली और नोएडा से आए हैं. इनके परिवार को भी आइसोलेट करने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. उन्होंने बताया कि इन दोनों से यह भी जानकारी ली जाएगी कि इनके संपर्क में कौन-कौन आया है, ताकि उनको भी क्वारंटाइन किया जाए. उन्होंने बताया कि कोरोना पाए गए मरीजों की एरिया को प्रशासन की तरफ से सील कर दिया जाएगा और पूरे एरिया को सैनिटाइज किया जाएगा.

बता दें कि, कोरोना से जिले में अब तक 57 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. जिनमें से 30 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. वहीं अब जिले में 27 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details