कैथल: आज जहां यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे पढ़ रहे हैं, अच्छी शिक्षा ले रहे हैं, कई लोग अपना हुनर दिखाकर अच्छी काई कर रहे हैं वहीं कुछ शातिर लोग यूट्यूब का गलत फायदा भी उठा रहे हैं. कैथल से ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो व्यक्तियों ने यूट्यूब वीडियो से ट्रेनिंग लेकर अपने ही मालिक के बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए.
डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि कैथल के तलाई बाजार में शिकायतकर्ता कृष्ण, जो कि कपड़ा व्यापारी हैं, उन्होंने शिकायत में कहा कि उनके बैंक अकाउंट से 2 लाख 20 हजार रुपये बिना उनकी जानकारी के किसी ने निकाल लिए हैं. इस पर कैथल पुलिस के साइबर सेल ने संज्ञान लेते हुए जांच की तो जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता की ही दुकान पर काम करने वाले लड़के महेंद्र ने उसके साथी अमित के साथ मिलकर ऑनलाइन फ्रॉड किया है.
यूट्यूब से सीखकर ऐसे किया ऑनलाइन फ्रॉड
महेंद्र अक्सर अपने मालिक कृष्ण का मोबाइल इस्तेमाल कर लिया करता था. वह उसकी बैंक अकाउंट का यूजर नेम भी जानता था लेकिन उसे पासवर्ड मालूम नहीं था. इसके लिए उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर ट्रेनिंग ली कि ये फ्रॉड कैसे किया जाए. इसके लिए आरोपी ने एक थर्ड पार्टी ऐप अपने मालिक के फोन में इंस्टॉल कर दी जिससे मालिक के फोन के सभी मैसेज आरोपी महेंद्र के फोन पर एक्सेस होने शुरू हो गए.