कैथल: जेल विभाग के दो कर्मचारी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. ये दोनों पुलिसकर्मी कोरोना संदिग्ध हैं. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दो पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन कैथल एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि वो हरियाणा पुलिस के कर्मचारी नहीं हैं. वो जेल विभाग में कार्यरत हैं और जेल में उनकी ड्यूटी है.
कैथल में जेल विभाग के दो कर्मचारी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती - कैथल हिंदी न्यूज
कैथल में दो जेलकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. इनमें से एक के पिता दिल्ली में तबलीगी जमात से वापस आए थे. पढ़ें पूरी खबर...
उनमें से एक जींद का रहने वाला है और और कैथल जेल में ड्यूटी दे रहा है. उसके पिता निजामुद्दीन से आए थे, उसी को देखते हुए उनको आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उसके साथ एक और उसके साथी जेलकर्मी हैं. जिसने उसके साथ खाना खाया था. एहतियात के तौर पर उसको भी आइसोलेट किया गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वाले 11 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस पूरी तरह से अपनी हर जिम्मेदारी निभा रही है. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरुक किया जा रहा है. सभी पुलिसकर्मी दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ये ड्यूटी करना फर्ज भी है और धर्म भी. इस मुश्किल की घड़ी में हमें लोगों को समझाना है ताकि वो घरों में रह सकें और कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी जिलावासियों से विनती करते हैं कि कोई भी फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल ना करें. अगर कोई इस वायरस से संबंधित फेक न्यूज़ वायरल करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसलिए आप लोग सजग रहें और ऐसी कोई पोस्ट शेयर ना करें जो समाज को पैनिक कर सकती हैं.