कैथल: आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से न तो कम हैं और न ही पीछे हैं. महिलाएं अब घर में चुल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. आज महिलाओं के हाथ में देश के वित्त मंत्रालय से लेकर हवाई जहाज तक की कमान है.
कैथल: छोरियां सरपट सड़क पर दौड़ा रहीं रोडवेज बस - बस चलाती महिलाएं
कैथल में दो महिलाएं रोडवेज बस चलाने की ट्रेनिंग ले रही हैं. आगे आने वाले कुछ ही समय में दोनों महिलाएं रोडवेज विभाग में बस चलाती नजर आ सकती हैं.
बस चलाती महिला
आने वाले कुछ ही समय में आपको हरियाणा की सड़कों पर महिलाएं रोडवेज बस दौड़ाती नजर आएंगी. कैथल में रोडवेज विभाग में 280 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं, इनमें 2 महिलाएं भी हैं. पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या काफी कम है लेकिन आने वाले समय ये संख्या और बढ़ सकती है.
ये दोनों ट्रेनी चालक महिलाएं प्रतिदिन तितरम बाईपास से बस को नरवाना तक चला रही हैं. उनकी ड्राइविंग में रुचि है और वे अपनी रुचि को ही अपना रोजगार बनाना चाहती हैं.