कैथल: हरियाणा के कैथल जिले के देबन गांव की कैंची के पास 1.5 किलो RDX मिलने से (RDX found in Kaithal) हड़कंप मच गया है. कैथल पुलिस के साथ अंबाला एसटीएफ की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. फिलहाल विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है. निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि यह एक विस्फोटक सामग्री थी. जिसके साथ डिटेनेटोर और मैगनेट भी मिला है. कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि संदिग्ध सामान कि जानकारी अंबाला एसटीएस के माध्यम से मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.
उन्होंने कहा कि मौके से 1.5 किलो RDX के साथ डिटेनेटोर और मैगनेट भी मिला है. फिलहाल विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि एक्सप्लोसिव सामग्री को यहां से शिफ्ट करने के बाद इलाके को खोल दिया जाएगा. एसपी (Kaithal SP Maqsood Ahmed) ने बताया कि ये सामग्री यहां कैसे आई? इसकी जांच एसटीएफ करेगी. फिलहाल विस्फोटक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है.