कैथल: उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी का विभिन्न सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण का दौर जारी है. मंगलवार को डॉ. प्रियंका सोनी ने कैथल बिजली निगम ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिलिंग, रिडिंग और ऑनलाइन पेमेंट की कार्मचारियों ने जानकारी ली. उन्होंने इस औचक दौरे में सभी सुविधाएं संतोषजनक पाईं.
बिजली निगम का औचक निरीक्षण
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि यहां आने वाले लोगों की जो समस्याएं हैं जैसे कि बिलों की समस्या, रिडिंग की समस्या, और अन्य समस्याएं देखने के लिए ही आज यहां निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के काम करने का तरीका ठीक पाया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि औचक निरक्षण का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.
कैथल उपायुक्त ने किया बिजली निगम ऑफिस का औचक निरीक्षण, देखें वीडियो आपको बता दें कि जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था. इस औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में धूम्रपान कर रहे सहायक सुभाष चंद को निलंबित करने के आदेश भी दिए.
कर्मचारियों को दिए ये निर्देश
साथ ही उनका मकसद ये भी था कि औचक निरीक्षण से वो ये जाने कि उसके जिले के कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरीके से दे रहे हैं या नहीं. उन्होंने सख्त आदेश देते हुए ये कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी सही तरीके से अपना काम नहीं करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने हमें नौकरी आमजन की समस्या सुनने के लिए और उस समस्या को समाधान के लिए दी है.
ये भी पढ़ें- दलित समाज की बारात रोकने का मामला, पीड़ित परिवार पर बनाया जा रहा समझौते का दबाव !