कैथलः इनेलो के कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन चौटाला के लिए इनेलो नेता सुनैना चौटाला गुहला हलका का दौरा करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने अर्जुन के लिए गुहला वासियों से वोटिंग अपील भी की. अपने संबोधन में जनता को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने जनता से चुनावी वादे भी किए.
सुनैना चौटाला ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोलकर सत्ता में आई BJP - कुरुक्षेत्र
इनेलो नेता अभय चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला अपने बेटे अर्जुन चौटाला के लिए जनसमर्थन में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को सुनैना चौटाला गुहलाचीका पहुंची और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी उम्मीदवारों के लागातर हो रहे विरोध पर सुनैना ने कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर वोट हासिल किए और सत्ता में आई. सुनैना चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया.
वहीं इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को लेकर सुनैना ने कहा कि एक साजिश के तहत कांग्रेस और बीजेपी ने ओम प्रकाश चौटाला को अंदर किया क्योंकि उनके होते हुए दोनों पार्टियों की दाल नहीं गल सकती थी. कांग्रेस प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को हर जगह हर डिपार्टमेंट में हिस्सेदारी देने की बात पर सुनैना चौटाला ने कहा कि ये कांग्रेस की एक प्रथा है जो अपने नुमाइंदों को आगे छोड़ देती है और यही कारण था कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में मुंह की खाई थी और अब की बार भी मुंह की खाएगी.