कैथल: हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्री अब अपनी जान और सेहत के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सरकार ने जो नया आदेश जारी किया है. उसके तहत अब बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का तो आप ख्याल ही छोड़ दीजिए, दरअसल सरकार ने 6 अगस्त को रोडवेज की बसों में एक साथ 50 से ज्यादा यात्रियों को बिठाने के आदेश जारी किए. जिसके बाद से यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों में रोष है.
मतलब ये कि पहले सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक सीट पर एक सवारी बैठाने का फैसला किया था. लेकिन नए आदेश के मुताबिक रोडवेज की बसों को फुल केपेसिटी के साथ चलाने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके बाद ना तो सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने रह गए हैं और ना ही कोरोना संक्रमण से बचने के.
जिन लोगों के पास सफर करने के लिए अपने संसाधन नहीं है उन्हें मजबूरी में रोडवेज की बसों का ही सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ यात्री सरकार के इस फैसले को जल्दबाजी बता रहे हैं. चालक और परिचालक भी सरकार के इस फैसले से नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी रूट हैं जहां यात्री खड़े होकर यात्रा करते हैं. जिससे की चालक और परिचालकों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है. बस में सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की ही नहीं बल्कि मास्क और सैनिजाइटर वाले नियम की भी धज्जियां उड़ रही हैं.