कैथल: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को आरएसएस की शाखा भारतीय किसान संघ (RSS Farmer Wing) के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह आर्य ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे खेती करना महंगा होता जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, वे किसानों की अनदेखी कर रहे हैं.
सरकार के दावे पूरी तरह खोखले
उन्होंने कहा कि सरकार दावे कर रही है कि वह धान की फसल के लाभकारी मूल्य दे रही है, लेकिन ये दावे पूरी तरह खोखले हैं. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के मंत्री अपनी प्रेसवार्ता में बार-बार बाजरे की फसल का जिक्र करते हैं. हम बता देते हैं कि सरकार ने न तो पिछले साल बाजरा ठीक तरीके से खरीदा है और न ही इस बार बाजरा खरीदने की कोई स्पष्ट नीति है.
किसानों का करोड़ों रुपया बकाया
ट्यूबवेल कनेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक बिजली के कनेक्शन लंबित हैं, किसानों का पैसा सरकार के पास जमा है पर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. इस बार भी धान की फसल का समय निकलता जा रहा है और कनेक्शन अभी तक नहीं मिले हैं. गन्ने की फसल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का 418 करोड़ रुपये बकाया है, किसान बार-बार अपना पैसा मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ है.