कैथल: सीआईए पुलिस टीम ने 15 अप्रैल की रात को कैथल के चीका में सीएससी सचांलक के साथ हुए लूट (robbery in kaithal) के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पेशेवर अपराधी है. कैथल सीआईए टीम ने तीनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया. जहां से तीनों को चार दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. डीएसपी गुहला सुनिल कुमार ने बताया कि कैथल के गुहला रोड पर राजकीय कन्या विद्यालय के समीप गौरव जिंदल ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है.
15 अप्रैल की रात करीब पौने नौ बजे मुंह पर मास्क लगाए एक युवक सीएससी में आया. उसने कहा कि उसे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने हैं. उसने कार्ड देने के बाद सीएससी संचालक को अकेला देखकर बाहर खड़े दो युवकों को अंदर बुला लिया. दोनों युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. वहीं दो युवकों के पास रिवॉल्वर थी. आरोपियों ने गौरव को जान से मारने की धमकी देते हुए कैश काउंटर से दो लाख 31 हजार 850 रुपये अपने बैग में डाल लिए, साथ ही उसका भी फोन छीन लिया.