हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर, 20 सरकारी स्कूलों से 80 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा - kaithal news in hindi

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी ने जिला में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कैंप का आयोजन किया है. इस कैंप में 20 विद्यालयों से 80 जूनियर स्कूली विद्यार्थी और 20 रेड क्रॉस काउंसलर हिस्सा ले रहे हैं.

red cross society camp in kaithal
red cross society camp in kaithal

By

Published : Jan 22, 2020, 11:33 AM IST

कैथल: जिला उपायुक्त एवं प्रधान भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की जिला शाखा के नेतृत्व में जिला स्तरीय जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन कैथल के स्थानीय जाट कॉलेज प्रांगण में किया जा रहा है. इस शिविर में जिले के 20 विद्यालयों से 80 जूनियर स्कूली विद्यार्थी और 20 रेड क्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं.

रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर

रेडक्रॉस एक महान संस्था है, जिसके मानवीय कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता, ये समाज में जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की मदद करती है. वहीं स्कूल स्तर पर जूनियर रेड क्रॉस के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती है. जूनियर रेड क्रॉस बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से निरोगी जीवन जीने की राह सिखाती है, जो सर्वांगीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है.

जूनियर रेड क्रॉस शिक्षण प्रशिक्षण, 20 सरकारी स्कूलों से 80 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

विद्यालय स्तर पर रेड क्रॉस की गतिविधियों को प्राथमिकता के आधार पर बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों में नैतिकता, सहयोग और सेवा की भावना के साथ स्वावलंबी बनाया जा सके. रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूना की प्रतिमा पर दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर शिविर की शुरुआत की गई.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समय के महत्व को समझेंं और पंचाग अनुसार कार्य करने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता. विद्यार्थी हित सर्वोपरि है. आज का जागरूक विद्यार्थी ही कल के खुशहाल समाज और विकासशील राष्ट्र का आधार है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली तख्त के खातिर पानीपत हुआ था लहूलुहान! जानिए 1526 से 1556 की 'रक्तरंजित' दास्तां

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बीरबल सिंह दलाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने बच्चों का जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी का कैंप लगाया है, जो 5 दिन तक चलेगा. इस शिविर में जिले के 20 विद्यालयों से 80 जूनियर स्कूली विद्यार्थी और 20 रेड क्रॉस काउंसलर भाग ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details