हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

23 जुलाई से संसद कूच करेंगे किसान, रणदीप सुरजेवाला ने दिया ये बयान - रणदीप सुरजेवाला किसान आंदोलन

कैथल पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान अब परसों से संसद का घेराव भी करेगा और अगर जरूरत पड़ी तो आपकी इस संसद को दरकिनार भी करेगा.

Randeep Surjewala Congress Meeting Kaithal
23 जून से संसद कूच करेंगे किसान, रणदीप सुरजेवाला ने दिया ये बयान

By

Published : Jul 21, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 5:50 PM IST

कैथल:कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला पार्टी कार्यकर्ताओं (Randeep Surjewala Congress Meeting Kaithal) की बैठक लेने कैथल की पवन वाटिका पहुंचे. कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत और इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश का किसान आज आंदोलन कर रहा है और सड़क से संसद तक बैठा हुआ है. मोदी, दुष्यंत चौटाला और खट्टर साहब का मन किसानों को देखर नहीं पसीज रहा है, जबकि अबतक इस आंदोलन में 500 से ज्यादा किसान अपनी कुर्बानी तक दे चुके हैं.

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर गरजे ओपी चौटाला, 'किसान आंदोलन ने जात-पात की राजनीति करने वालों के मुंह पर जड़ा थप्पड़'

रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या इस देश के मजदूर, दुकानदार और किसान के लिए आपके मन में कोई पीड़ा नहीं है? कोई तकलीफ नहीं है? चंद सिक्कों की खनक और कुर्सी की मलाई खाने के लिए दुष्यंत चौटाला ने जिन किसान और गरीबों की मदद करने की कसम खाकर सत्ता हासिल की, क्या आप आज उनको भूल गए हैं?

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर किसान-ग्रामीण विवाद: रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने किया पैदल मार्च

कांग्रेस नेता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने मंडी में काम करने वाले सभी लोगों को, व्यापारी वर्ग को और किसान को पूरी तरह से भुला दिया है. अब ये लड़ाई सड़कों तक सीमित नहीं रहेगी. किसान अब परसों से संसद का घेराव भी करेगा और अगर जरूरत पड़ी तो आपकी इस संसद को दरकिनार भी करेगा. समय आ गया है जाग जाइए वरना आपको मजदूर और किसान की हाय कहीं का नहीं छोड़ेगी.

Last Updated : Jul 21, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details