हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार को कांग्रेस की सराहना करनी चाहिए, प्रताड़ना नहीं: रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला चार्ली टॉरनेडो मशीन चलाकर कैथल में ट्रेक्टर से गांंव-गांव जाकर स्प्रे किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए वो हम कर रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

randeep surjewala
randeep surjewala

By

Published : May 1, 2020, 11:55 PM IST

कैथल: सिरटा गांव से चार्ली टॉरनेडो मशीन चला कर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई के छिड़काव की शुरुआत रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की. इस दौरान सुरेवाला ने कहा कि कैथल की जनता तथा कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता कोरोना से जंग लड़ने के लिए वचनबद्ध है. कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने बीड़ा उठा रखा है कि हर हालत में कैथल से कोरोना वायरस को हराना है तथा कैथल के गांव-गांव को सुरक्षित बनाना है.

सुरजेवाला ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहले भी कांग्रेस पार्टी के सभी साथियों ने मिलकर कैथल इलाके में एक हाईटेक मशीन के जरिए स्प्रे की थी. 20 दिन के अंतराल के बाद एक बार फिर सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के लिए गांव-गांव गली कूचे तक अगले 1 सप्ताह में दवाई का छिड़काव किया जाएगा.

कैथल में मशीन से स्प्रे करते रणदीप सुरजेवाला

दूसरे चरण के दवाई छिड़काव की शुरुआत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इस अत्याधुनिक मशीन के जरिए इलाके को वायरस रहित करने के लिए ये अनूठा प्रयास है. पहले भी 4 अप्रैल से 8 अप्रैल तक पूरे कैथल शहर को सैनिटाइज किया था.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गांव और शहर के नागरिक और चुने गए प्रतिनिधियों की लगातार मांग पर ये निर्णय लिया गया है कि इसके बाद जरूरत पड़ने पर इस दवाई का छिड़काव जिले की अन्य विधानसभाओं में भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

मैं ये मशीन लेकर आए हैं, जबकि मैं ना ही कोई सांसद हूं और ना ही कोई विधायक. ये काम सरकार को करना चाहिए था लेकिन इस काम पर भी सरकार हमारी आलोचना करती है. बीजेपी पार्टी हमारे इस काम पर सवाल खड़े करती है. जबकि इस मुश्किल की घड़ी में सरकार ने हमारे काम की प्रशंसा करनी चाहिए. ये ऐसा समय है जब सभी को एक साथ इकट्ठा होकर इस वायरस के खिलाफ लड़ना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details