कैथल: बरोदा उपचुनाव कांग्रेस जीत गई है, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी रही है. इस पर राजनेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित किया था.
मीडिया से बात करते हुए रणवीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने किसानों के नाम पर खास तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों को क्षेत्रवाद के नाम पर भ्रमित करने का प्रयास किया और उसमें वो सफल रहे. उन्होंने किसानों को भी बहकाने का काम किया. कांग्रेस के बहकाने की वजह से बरोदा में बीजेपी के वोट कम हुए.
'क्षेत्रवाद का नारा देकर भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा की जनता को भ्रमित किया' उन्होंने आगे कहा कि बरोदा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती थी. इसे अवसर में बदला जा सकता था, लेकिन इसमें हम चूके हैं, लेकिन हमारे प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने लोगों का दिल जीतने का काम किया है और पिछली बार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़िए:CM ने जीत पर इंदुराज को दी बधाई, बोले- जेजेपी के वोट ट्रांसफर होते तो हम जीतते
वहीं बिहार चुनाव परिणाम पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर विश्वास जताया है और एनडीए को बहुमत देकर दोबारा सत्ता सौंपने का काम किया है. इसके लिए बिहार की जनता बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों को देखते हुए ही बिहार की जनता ने उन पर विश्वास जताया और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का काम किया है.