हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: बारिश से मिली लोगों को गर्मी से राहत, धान की फसल के लिए फायदेमंद - हरियाणा में मॉनसून

कैथल में बारिश की वजह से लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. किसानों ने भी बारिश को धान की फसल के लिए फायदेमंद बताया है.

rain in kaithal
rain in kaithal

By

Published : Jun 25, 2020, 1:52 PM IST

कैथल: जिले में बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया. चिलचिलाती गर्मी के बाद हुई बारिश से लोगों को राहत की सांस मिली है. किसानों के मुताबिक धान की फसल को इस बारिश से काफी फायदा होगा. अभी धान की फसल रोपाई चरम पर है. बारिश से किसानों को पानी की कमी नहीं होगी. किसानों के मुताबिक इस वक्त जितनी ज्यादा बारिश होगी धान की फसल उतनी ही अच्छी होने की उम्मीद है. किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से ज्यादातर कीड़े मर जाते हैं. जिससे उनकी फसल खराब होने से बच जाती है.

स्थानीय निवासियों के मुताबिक गर्मी की वजह से हर कोई घर में रहने को मजबूर है. लॉकडाउन के बाद गर्मी का जन-जीवन पर असर पड़ा है. स्थानीय निवसी मोहन ने कहा कि इस बारिश से उन्हें गर्मी से राहत मिली है.

बारिश से मिली लोगों को गर्मी से राहत

चौधरी चरण सिंह हरियाणा विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसूनी हवाओं ने उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तराखंड की तरफ से बढ़ते हुए हरियाणा में प्रवेश कर लिया है. जिससे 24 जून की रात्रि व 25 जून को उत्तरी हरियाणा में बारिश की संभावना बन रही है. दूसरी तरफ अरब सागर में भी एक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है जिससे नमी वाली हवाएं गुजरात, मध्यप्रदेश व पूर्वी राजस्थान होते हुए दक्षिण हरियाणा को भी 25 जून देर रात्रि तक प्रभावित कर क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-जानें, भगवान जगन्नाथ के मंदिर में कभी न कम होने वाले 'महाप्रसाद' का रहस्य

हरियाणा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 24 जून रात्रि से 26 जून के बीच गरज-चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं किसानों को सलाह देते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदनलाल खीचड़ ने कहा कि प्रदवर्तमान समय में कपास की फसल की निराई गुढ़ाई अवश्य करें. इस दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए ही फसलों में सिचांई करें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही अच्छी बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में किसान भाई अच्छी बारिश होने पर धान की रोपाई कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details