हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल - अतिक्रमण हटाओ अभियान

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी.

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Aug 26, 2019, 3:21 PM IST

कैथल: जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से पुलिस ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने की वजह से उनका विरोध बेअसर रहा.

पुलिस ने एक दिन पहले ही सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन किसी भी दुकानदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद रविवार को पुलिस की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान. देखें वीडियो

जेसीबी ने फ्रूट की दुकानों के सामने लगाए गए छप्पर को भी गिरा दिया. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा फ्रूट बिखर गया. जिसके विरोध में कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details