कैथल: प्रदेश में नशा तस्करों की गिनती आए दिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच पुलिस प्रशासन भी इस बड़ी मुसीबत को लेकर काफी संजीदा हो गया है. नशा तस्करों की रोकथाम को लेकर पुलिस को शुक्रवार के दिन बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक महिला तस्कर को 12 ग्राम स्मैक से साथ गिरफ्तार कर लिया है.
कैथल में नहीं रुक रही नशा तस्करी, पुलिस ने महिला तस्कर को 12 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार - नशीले पदार्थ
गुहला/चीका में नशा पकडने के लिए एस पी कैथल वसीम अकरम द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार के दिन नशा रोधी दस्ता के इंचार्ज बलवान सिंह ने चीका की एक स्मैक तस्कर महिला को उसके घर से ही नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मामले कीजानकारी देते हुए डी एस पी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की पहचान सरोज रानी पत्नी कश्मीरी लाल निवासी वार्ड नंबर 9 संजय बस्ती चीका के रूप में हुई है. जिसके बारे में बार-बार गुप्त शिकायतें प्राप्त हो रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर जब नशा रोधी दस्ते द्वारा महिला के घर पर छापामारी की गई तो महिला से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
उन्होंने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर उससे स्मैक के बड़े सप्लायर की पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कैथल का गुलहा कस्बा पंजाब से लगता है जिसके कारण यहां नशे का कारोबार ज्यादा फल फूलता जा रहा है. इसी कड़ी में आज से कुछ दिन पहले गुलहा के विधायक के भतीजे को उसके 2 दोस्तों के साथ सीआईए की स्पेशल टीम ने पकड़ा था. लेकिन फिर भी कैथल में नशे का कारोबार रुक नही रहा और युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं.