हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में जालंधर की युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - कैथल क्राइम न्यूज

जालंधर की युवती से कैथल में रेप के मामले में महिला थाना पुलिस सीवन ने ज्वेलर साहिल को गिरफ्तार किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

girl rape case in kaithal
girl rape case in kaithal

By

Published : Mar 14, 2023, 4:57 PM IST

कैथल: पंजाब के जालंधर की युवती से रेप के मामले में कैथल महिला थाना पुलिस ने सीवन के ज्वेलर साहिल को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद महिला थाना प्रभारी डॉक्टर नन्ही देवी ने बताया कि जालंधर निवासी युवती ने सीवन निवासी ज्वेलर्स पर रेप का आरोप लगाया. युवती के मुताबिक आरोपी ने होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वो जालंधर की रहने वाली है.

पीड़िता अपनी बहन की ससुराल कैथल में आई थी. जहां वो अपनी बहन के साथ ज्वेलर साहिल वर्मा की दुकान पर अंगूठी देखने के लिए गई थी. वहां उसकी दुकानदार साहिल से मुलाकात हुई. साहिल ने उसे वहां अपना नंबर देकर उससे कहा कि वो उसके पास फोन करें. इसके बाद वो अपने घर जालंधर चली गई थी. वहां जाने के बाद युवती ने साहिल से फोन पर बातचीत शुरू कर दी. एक मार्च को पीड़िता फिर सीवन आई.

जिसके बाद आरोपी साहिल उसे किसी होटल में ले गया. जहां साहिल ने गलत काम करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया. इसके दो दिन बाद वो उसे कैथल लाया और होटल में खाना खाने के बहाने ले गया. और उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता का कहना है कि आरोपी साहिल ने अपने दोस्त संजय कक्कड़ की आईडी पर कमरा बुक करवाया था और उसने भी आरोपी साहिल वर्मा का साथ दिया था. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ कर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- पलवल में ट्रैक्टर चालक ने 11 साल के बच्चे को कुचला, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

इस बारे में जब थाना प्रभारी से पूछा गया तो थाना प्रभारी नन्ही देवी ने कहा कि आरोपी की इलीगल कस्टडी लगातार बढ़ती जा रही थी. इस बारे में उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया था. जब तक आरोपी को गिरफ्तार करने योग्य तथ्य फाइल पर नहीं आते, तो उनके पास ऐसा अधिकार नहीं है कि वो किसी भी व्यक्ति को गलत गिरफ्तार करें. इसीलिए उन्होंने उनके परिजनों को सौंप दिया था. उसके बाद दोबारा से जैसे ही पीड़िता द्वारा कोर्ट के सामने बयान दिए गए और उसका मेडिकल करवाया गया, तो उसके बाद दोबारा से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details