कैथल: हरियाणा सरकार ने छात्राओं के सुरक्षा को बढ़ाने के लिए रोडवेज बेड़े में 150 नई बसें शामिल की हैं जिसमें से कैथल को 5 पिंक बस मिली हैं. ये पिंक बस सिर्फ छात्राओं और महिलाओं के लिए हैं.
छात्राओं के लिए रोडवेज के बेड़े में शामिल की गईं पिंक बसें कई सुविधाओं से लैस बस
- बस में सीसीटीवी की सुविधा
- चालक को नोटिफिकेशन देने के लिए डोर बटन
- इमरजेंसी के लिए भी एक बटन दिया गया है जिसे दबाने से ही इमरजेंसी द्वार खुल जाते हैं
- बस में एक वॉकी टॉकी फोन दिया गया है जिससे पुलिस व अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ संपर्क कर सकते हैं
- बस में एक महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेगी
- बस में जीपीएस भी लगा हुआ है जिससे इस बस की लोकेशन विभाग ट्रेस कर पाएगा
छात्राएं खुश
छात्राओं ने कहा कि गांव से शहर में आते समय बस में कई तरह के लड़के चढ़ जाते हैं और वो उनको परेशान करते हैं. अब इन बसों में को लड़के नहीं चढ़ सकेंगे. छात्राओं ने सरकार के इस कदम को अच्छा बताया.
हरियाणा रोडवेज के चालक विमल ने बताया कि लड़कियों के लिए स्पेशल पिंक बस हरियाणा रोडवेज के बेड़े में भेजी हैं. इससे दूर से ही पता लग जाता है कि ये पिंक बस सिर्फ महिलाओं के लिए ही है. तो इसमें लड़के नहीं चढ़ेंगे और साथ ही इस बस में एक महिला पुलिस कर्मचारी भी तैनात होगी. अगर कोई शरारती तत्व बस में चढ़ना भी चाहेगा तो उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाए ये नियम