हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में अभिभावकों और शिक्षकों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग - कैथल स्कूल बंद प्रदर्शन

कैथल में अभिभावकों और शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि कोविड 19 की गाइडलाइन के साथ स्कूलों को दोबारा से खोला जाए.

school teacher protest kaithal
कैथल में अभिभावकों और शिक्षकों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 16, 2021, 8:07 PM IST

कैथल: स्कूल बंद होने से नाराज अभिभावकों और प्राइवेट शिक्षकों ने कैथल के शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने गेट बंद करके नारेबाजी की और स्कूल खोलने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में जब खुला है तो फिर स्कूल को ही क्यों बंद किया जा रहा है. स्कूल बंद होने से बच्चे घर में बैठे हैं. कई अभिभावक ऐसे हैं जो बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को जारी नहीं रख सकते हैं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूलों ने पूरे साल की फीस ली है, ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजकर ही पढ़ाई कराई जानी चाहिए.

कैथल में अभिभावकों और शिक्षकों का प्रदर्शन, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 30 अप्रैल तक नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं भी बंद, सुनिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

वहीं प्रदर्शन कर रहे टीचर्स ने कहा कि सरकार टीचर्स के पेट पर लात मारने का काम कर रही है. सरकार से अपील है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत उन्हें स्कूल खोलने की इजाजत दी जाए, ताकि उनका घर भी चल सके और बच्चों की पढ़ाई भी जारी रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details