कैथल: स्कूल बंद होने से नाराज अभिभावकों और प्राइवेट शिक्षकों ने कैथल के शिक्षा अधिकारी के दफ्तर का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों ने गेट बंद करके नारेबाजी की और स्कूल खोलने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में जब खुला है तो फिर स्कूल को ही क्यों बंद किया जा रहा है. स्कूल बंद होने से बच्चे घर में बैठे हैं. कई अभिभावक ऐसे हैं जो बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को जारी नहीं रख सकते हैं. अभिभावकों ने कहा कि स्कूलों ने पूरे साल की फीस ली है, ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजकर ही पढ़ाई कराई जानी चाहिए.