कैथल: इन दिनों हरियाणा में धान की खरीद जारी है. राज्य की अनाज मंडियों में बड़ी तादाद में धान की फसल आ रही है. उठान कार्य में देरी होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के काम का जायजा लिया. हैरानी की बात ये रही कि वो किसान और मजदूरों से बात किए बिना ही मंडी गेट पर सिर्फ एक धान की ढेरी को देख कर वापस लौट गए.
अपनी समस्याओं को लेकर बैठे किसान और मजदूर उनकी राह ताकते रह गए. कृषि मंत्री का दौरा सिर्फ धान की एक ढेरी पर ही सिमट गया. मंडी में धान की फसल लेकर आए गांव फ्रांसवाला के 80 वर्षीय किसान हरनाम ने बताया कि वो दो दिन से मंडी में अपनी धान को लेकर आए हुए हैं, लेकिन अभी तक भी उनकी धान नहीं बिका है. वो अपनी समस्या को कृषि मंत्री के सामने रखना चाहते थे, लेकिन मंत्री तो मंडी गेट से ही वापस लौट गए.