हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल - रामगढ़ पांडवा

रामगढ़ पांडवा के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पैदल चल रहे व्यक्ति से टकरा गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार और राहगीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By

Published : Sep 8, 2019, 9:13 AM IST

कैथल: जिले में रामगढ़ पांडवा के पास कैथल-हिसार रोड पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी और एक युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान रामगढ़ पांडवा निवासी सत्यवान के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार रामगढ़ पांडवा के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल पैदल चल रहे व्यक्ति से टकरा गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार और राहगीर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: PWD मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए जिले के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मोटर साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल का इलाज जिले के नागरिक अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक के दो लड़के और एक लड़की है. मृतक खेती करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details