हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल मंडी में नहीं हुई गेहूं की खरीद, आढ़ती और प्रशासन के बीच नोक-झोंक - कैथल की खबर

आढ़तियों की हड़ताल के चलते कैथल अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू नहीं हुई है. मौके पर पहुंची एसडीएम ने आढ़तियों से बात करने की कोशिश की लेकिन ये वार्त विफल रही. पढ़ें पूरी खबर...

wheat purchasing in kaithal
wheat purchasing in kaithal

By

Published : Apr 20, 2020, 5:48 PM IST

कैथल: गेहूं खरीद को लेकर कैथल जिले के आढ़ती और और प्रशासन में आपसी खींचातान चल रही है. कैथल के आढ़ती पिछले काफी समय से हड़ताल पर हैं, जो सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर हैं. आज पूरे हरियाणा में गेहूं बिक्री शुरू हुई है लेकिन कैथल में आढ़तियों के हड़ताल के चलते बिक्री शुरू नहीं हुई है.

कैथल मंडी में नहीं हुई गेहूं की खरीद

जब अधिकारियों को इस बात का पता चला कि जिले में अभी गेहूं की खरीद नहीं शुरु हुई है तो तुरंत अनाज मंडी पहुंचे. एसडीएम कमलप्रीत कौर ने मंडी पहुंचकर मंडी का जायजा लिया. इस दौरान जब एसडीएम ने आढ़तियों से गेहूं खरीद ना करने के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम गेहूं की खरीद नहीं होने देंगे. आढ़तियों का कहना है कि...

प्रशासन हमारे ऊपर तानाशाही कर रहा है. जो उनकी गेहूं खरीद की नीतियां है, वो गलत हैं. जिसका हम शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. अगर प्रशासन और सरकार हमारी बात नहीं मानती तो हम अनाज मंडी के गेट को ताला लगा कर सरकार और प्रशासन का विरोध करेंगे. सरकार ने जो नीति बनाई है उसका आढ़तियों को कोई भी लाभ नहीं है.

एसडीएम कमलप्रीत कौर ने आढ़तियों के साथ बात की लेकिन वो विफल रहीं. इसमें काफी तनाव की स्थिति भी बनी, जिसमें काफी पुलिस बल वहां पर तैनात किया गया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

कैथल अनाज मंडी मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रशासन आढ़तियों से बात करेगा तब ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा. सभी आढ़ती सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं. जिसके लिए गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही. हम सरकारी एजेंसियों के जरिए गेहूं की खरीद करना चाहते हैं लेकिन वो भी नहीं हो पा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details