कैथल: गेहूं खरीद को लेकर कैथल जिले के आढ़ती और और प्रशासन में आपसी खींचातान चल रही है. कैथल के आढ़ती पिछले काफी समय से हड़ताल पर हैं, जो सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल पर हैं. आज पूरे हरियाणा में गेहूं बिक्री शुरू हुई है लेकिन कैथल में आढ़तियों के हड़ताल के चलते बिक्री शुरू नहीं हुई है.
जब अधिकारियों को इस बात का पता चला कि जिले में अभी गेहूं की खरीद नहीं शुरु हुई है तो तुरंत अनाज मंडी पहुंचे. एसडीएम कमलप्रीत कौर ने मंडी पहुंचकर मंडी का जायजा लिया. इस दौरान जब एसडीएम ने आढ़तियों से गेहूं खरीद ना करने के कारण के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हम गेहूं की खरीद नहीं होने देंगे. आढ़तियों का कहना है कि...
प्रशासन हमारे ऊपर तानाशाही कर रहा है. जो उनकी गेहूं खरीद की नीतियां है, वो गलत हैं. जिसका हम शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. अगर प्रशासन और सरकार हमारी बात नहीं मानती तो हम अनाज मंडी के गेट को ताला लगा कर सरकार और प्रशासन का विरोध करेंगे. सरकार ने जो नीति बनाई है उसका आढ़तियों को कोई भी लाभ नहीं है.