कैथल:हरियाणा सरकार के आदेशानुसार कोरोना वायरस के चलते पूरा हरियाणा लॉकडाउन कर दिया गया है, लेकिन अगर कैथल की बात करें तो लॉकडाउन का असर यहां ना के बराबर ही देखने को मिला.
कैथल में कई दुकानें खुली मिली तो वहीं सड़कों पर लगातार वाहनों की आवाजाही जारी रही. जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने लोगों को वापस भेजा. इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक भी किया.
कैथल में नहीं दिखा लॉकडाउन का असर सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैथल में लोग बिना वजह ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिन्हें पुलिस की ओर से वापस भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई दुकानों खुली हुई भी थी, जिन्हें पुलिस की ओर से बंद कराया गया.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन के चलते सिरसा के पंजाब और राजस्थान से सटे बॉर्डर सील
गौरतलब है कि कोरोना वायरस पूरे देश में लगातार पैर पसार रहा है. हरियाणा में भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों में इजाफा हो रहा है. इस जानलेवा वायरस पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, लेकिन कई जिलें ऐसे हैं जहां लॉकडाउन का असर देखने को नहीं मिल रहा है.