हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Latest News Kaithal: निजी यूनिवर्सिटी के चांसलर सहित पांच अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप - Neelam University in Kaithal accused of harassment

निजी यूनिवर्सिटी के चांसलर सहित पांच अधिकारियों के खिलाफ यूनिवर्सिटी एक प्रोफेसर ने मामला दर्ज (Neelam University in Kaithal) कराया है. प्रोफेसर ने अधिकारियों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के साथ ही पीएचडी की डिग्री से वंचित करने का आरोप लगाया है.

Latest News Kaithal
Latest News Kaithal

By

Published : Nov 17, 2022, 4:08 PM IST

कैथल : कैथल में नीलम यूनिवर्सिटी (Neelam University in Kaithal) के एक प्रोफेसर ने यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, डीएन रिसर्च, चांसलर के खिलाफ भी मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पीएचडी की डिग्री से वंचित करने के साथ ही नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई है.

फिलहाल प्रोफेसर के बताए नामों के खिलाफ थाना सदर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. हुडा के सेक्टर-20 में रहने वाले पीड़ित विकास दीप कोहली ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह क्योड़क गांव की नीलम यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुआ था. यूनिवर्सिटी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उसे जातिसूचक शब्दों से परेशान करते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत उन पर पद से रिजाइन देने के लिए दबाव बनाया गया. जिस कारण उसने 21 जून 2022 को रजिस्ट्रार पद से रिजाइन कर दिया. उसके बाद वह 16 अगस्त 2022 से लॉ डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत (Latest News Kaithal) है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर से उन्होंने पीएचडी का प्री सबमिशन रद्द करने का कारण पूछा तो उन्होंने पीड़ित को जातिसूचक शब्दों से जलील किया.

ये भी पढ़ें- बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ करनाल MBBS छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

आरोप है कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने 20 अक्टूबर को उसे अपने कार्यालय में बुलाकर धमकाया और जबरदस्ती एक लेटर पर साइन करवा लिए. एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी के 5 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई (harassment in Neelam University in Kaithal) जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details