हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा और सैलजा की जोड़ी पुरानी है, जिन्हें जनता नकार चुकी है: नायब सैनी - haryana assembly elections 2019

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. प्रचार से लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को कैथल में मीटिंग की गई. इस मीटिंग में सांसद नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.

बीजेपी

By

Published : Sep 5, 2019, 11:39 PM IST

कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने प्रचार की गति तेज कर दी है. एक तरफ जहां सीएम जन आशीर्वाद यात्रा लेकर निकल चुके हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, प्रदेश महासचिव सुरेश भट्ट पहुंचे. इस बैठक में विशेष तौर पर सांसद नायब सिंह सैनी, पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.

'हुड्डा और सैलजा की जोड़ी पुरानी है, जिन्हें जनता नकार चुकी है'
सांसद नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस में सभी जनता द्वारा नकारे हुए हैं. हुड्डा और सैलजा की जोड़ी पुरानी है. पहले कुमारी सैलजा केंद्र में मंत्री थी और भूपेंद्र हरियाणा में मुख्यमंत्री थे तो मंच पर जूत बजता रहता था और जनता मंच के सामने ये सब देखती थी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. अनिल जैन ने कहा कि हमारा एक ही एजेंडा है कि अबकी बार 75 पार के नारे को पूरा करना है. संगठन की शक्ति के आधार पर और संगठन की रचना के आधार पर पूरा करना है. हम बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मन और किस प्रकार से उनको काम करना है ये बता रहे हैं.

कैथल में हुई बीजेपी की मीटिंग, देखें वीडियो

'3 लाख पन्ना प्रमुख लेंगे पीएम की रैली में भाग'
राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 8 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए प्रदेशभर से करीब 3 लाख पन्ना प्रमुख भाग लेंगे. इन पन्ना प्रमुखों को विशेष एंट्री पास और पन्ने दिए जाएंगे, ताकि उन्हें अहसास हो सके कि वो आम नहीं खास हैं.

पत्रकारों को लेकर ये क्या बोल गए बीरेंद्र सिंह
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस छोटे-छोटे दलों में बंट गई है. हरियाणा में 5-6 कांग्रेस खड़ी हो गई है. इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने हैरान कर देने वाली बात कह दी. चुनाव को लेकर वो इतना उत्साहित हो गए कि उन्होंने पत्रकारों को भाजपा में आने की अपील की और कहा कि पार्टी में काम के साथ-साथ वो अपनी पत्रकारिता करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details