हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में रोजाना लिए जाएंगे 1000 से ज्यादा कोरोना सैंपल - कैथल कोरोना सैंपल

प्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा बढ़ गया है. इसीलिए कैथल जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस के सैंपल पहले से ज्यादा तेज कर दिए. रोजाना 1000 से ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे.

More then 1000 samples will be taken daily in kaithal
कैथल में रोजाना रोजाना लिए जाएंगे 1000 से ज्यादा कोरोना सैंपल

By

Published : Nov 25, 2020, 2:22 PM IST

कैथल: प्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा बढ़ गया है. इसीलिए कैथल जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस के सैंपल पहले से ज्यादा तेज कर दिए हैं. कैथल में आज सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और मार्केट में दुकानदारों के सैंपल जांच के लिए लिए गए.

सीटीएम सुरेश राविश ने कहा कि जिस तरीके से दोबारा कोरोना का कहर बढ़ गया है. इसलिए कैथल प्रशासन भी सतर्क हो गया है और रोजाना हमने एक हजार कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बोला है. इससे यह पता लग जाएगा कि हमारे जिले में इस का कहर कितना है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं और जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा भी लव जिहाद पर शीघ्र कानून बनाएगा- अनिल विज

उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि किसी का चालान किया जाए. इसलिए हम जागरूक करने में भी ज्यादा जोर डाल रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि जब भी बाहर निकले मास्क लगाकर बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details