कैथल: प्रदेश में कोरोना का कहर दोबारा बढ़ गया है. इसीलिए कैथल जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना वायरस के सैंपल पहले से ज्यादा तेज कर दिए हैं. कैथल में आज सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी और मार्केट में दुकानदारों के सैंपल जांच के लिए लिए गए.
सीटीएम सुरेश राविश ने कहा कि जिस तरीके से दोबारा कोरोना का कहर बढ़ गया है. इसलिए कैथल प्रशासन भी सतर्क हो गया है और रोजाना हमने एक हजार कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग को बोला है. इससे यह पता लग जाएगा कि हमारे जिले में इस का कहर कितना है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों के चालान भी किए जा रहे हैं और जागरूक भी किया जा रहा है.