हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'मेरा परिवार समृद्ध परिवार' योजना एक सराहनीय कदम है: कमलेश ढांडा - kaithal news

हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 'मेरा परिवार समृद्ध परिवार' योजना को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि पहचान पत्र से योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलेगा और भ्रष्टाचार खत्म होगा.

kaithal family identity card
kaithal family identity card

By

Published : Aug 4, 2020, 10:25 PM IST

कैथल:महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रत्येक नागरिक की अलग पहचान बनेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को अनूठी सौगात दी है और ये एक सराहनीय कदम है. पहचान पत्र से योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिलेगा और भ्रष्टाचार खत्म होगा. इसके साथ आम जनमानस को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी.

'मेरा परिवार समृद्ध परिवार' योजना एक सराहनीय कदम है: कमलेश ढांडा

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 20 लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक पौधा वितरित किया. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से सभी योजनाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि संबंधित व्यक्तियों को उनका सीधा लाभ मिल सके.

जिले में इतने लोगों का हुआ पंजीकरण

उन्होंने कहा कि जिले के 2 लाख 71 हजार 780 व्यक्तियों का पंजीकरण किया जा चुका है. आगे भी इस तरह के कार्य करते हुए सभी व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर रोज नई-नई योजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रतेक परिवार की शिक्षा स्वास्थ्य और घर की चिंता करते हुए कार्य कर रही है. इस व्यवस्था से संबंधित व्यक्ति को हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है. कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर एक बार पंजीकरण करवाना है. बाकी की जानकारी उसे फोन पर मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु होने पर प्रत्येक व्यक्ति को सूचित किया जाएगा और मतदाता कार्ड बनवाया जाएगा. इसी प्रकार 60 वर्ष की आयु होने पर पेंशन शुरू की जाएगी.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details